- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने कई लोगों से सुना होगा की किसी को ब्रेन स्ट्रोक आ गया हैं और वो अस्पताल में भर्ती हैं, इसके पीछे के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं। लेकिन ब्रेन स्ट्रोक से पहले इसके लक्षण भी दिखते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि अचानक बोलने में रुकावट, चक्कर आना या शरीर के एक हिस्से में सुन्नपन सिर्फ थकावट नहीं, बल्कि किसी गंभीर खतरे की आहट भी हो सकती है? तो जानते हैं आपको क्या संकेत मिलने लगते है।
चेहरे का एक हिस्सा टेढ़ा होना
अगर अचानक किसी का चेहरा एक तरफ झुकने लगे या मुस्कुराने पर एक साइड की मुस्कान गायब हो जाए, तो यह ब्रेन स्ट्रोक का पहला संकेत हो सकता है।
हाथ या पैर में अचानक कमजोरी
अक्सर स्ट्रोक आने से पहले शरीर के एक हिस्से में, खासकर हाथ या पैर में, अचानक कमजोरी, सुन्नपन या चलने में लड़खड़ाहट महसूस होने लगती है। ये लक्षण अचानक दिखें, तो उन्हें नज़रअंदाज न करें।
अचानक तेज सिरदर्द और चक्कर आना
अगर बिना किसी वजह के सिर में तेज़ दर्द हो, चक्कर आएं या बेहोशी जैसा महसूस हो, तो यह ब्रेन स्ट्रोक का इशारा हो सकता है।
pc- ibshospitals.com