Gujarat Bridge Collapse: चल रही थी गाड़िया, तभी अचानक बीच में टूटा ये ब्रिज, पानी में समाई गाड़िया, अब तक 9 लोगों की मौत

Shivkishore | Wednesday, 09 Jul 2025 12:24:50 PM
Gujarat Bridge Collapse: Vehicles were moving, then suddenly this bridge broke in the middle, vehicles submerged in water, 9 people dead so far

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम हैं और इस समय हादसे होते रहते हैं, लेकिन आज गुजरात में भारी बारिश के बीच एक और बड़ा हादसा हुआ है। यहां ब्रिज टूटने की बड़ी घटना सामने आई है। आणंद और वडोदरा को आपस में जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज बुधवार सुबह गिर गया। इसके चलते कई वाहन नदी में जा गिरे। 

9 लोगों की मौत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस हादसे में एक टैंकर गिरते-गिरते बचा। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वडोदरा कलेक्टर डॉ. अनिल धामेलिया के अनुसार नदी से 9 डेडबॉडी निकाली गई हैं। 

दो टुकड़ा हो गया नदी का पुल
खबरों के अनुसार गुजरात के आणंद जिले में पड़ने वाला यह गंभीरा ब्रिज अचानक बीच से टूट गया। यह पुल महिसागर नदी पर स्थित था। और इसके टूटने की वजह से दो भारी ट्रक नदी में जा गिरे। गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे ड्राइवरों और अन्य संभावित घायलों की तलाश की जा रही है। गुजरात में पिछले काफी दिनों बारिश जारी है। गंभीरा ब्रिज मध्य गुजरात के अहम पुलों में शामिल है। यह मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता है। 

pc- jansatta,jagran,news18



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.