America: लोगों को अब डोनाल्ड ट्रंप ने दे दिया है ये झटका, उठाया ये बड़ा कदम

Hanuman | Saturday, 15 Feb 2025 02:51:47 PM
America: Donald Trump has given this shock to the people, took this big step

इंटरनेट डेस्क। दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अभी तक कई चौंकाने वाले कदम उठा चुके हैं। अब उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे यहां पर एक झटके से ही करीब दस हजार लोगों की नौकरी चली गई है।

डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बने एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और यहां पर 9,500 से अधिक  सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी हो चुकी है। सरकारी खर्च को कम करने के उद्देश्य से डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अब स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट इफिशिएंसी का प्रमुख सरकार की फिजूलखर्ची कम करने के लिए बनाया है।

उनका उद्देश एडवांस तकनीकों के माध्यम से सरकारी कामकाज में दक्षता ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जाने का है। इस डिपार्टमेंट की सलाह पर ही अब अमेरिका में भारी संख्या में केंद्रीय कर्मचारियों की छुट्टी की जा रही है। अमेरिका में अभी तक इंटीरियर, एनर्जी, वेटरन, कृषि, स्वास्थ्य और मानव सेवा विभागों के कर्मचारियों की छुट्टी हो चुकी है।

PC: apnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.