Israel-Hamas war: इस्राइली रक्षा मंत्री का बयान, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी कर रहे बड़े खुलासे

Samachar Jagat | Thursday, 14 Dec 2023 10:08:26 AM
Israel-Hamas war: Israeli Defense Minister's statement, surrendered terrorists are making big revelations

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का अंत क्या होगा किसी को पता नहीं है, लेकिन दोनो और से नुकसान बराबर हो रहा है, साथ ही लोग मारे जारे है वो अलग है। ऐसे में इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट का कहना है कि हमास से लड़ाई तभी खत्म होगी, जब हमारा उद्देश्य पूरा हो जाएगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रक्षा मंत्री ने दावा किया कि हमास की जो बटालियन बेहद खतरनाक मानी जाती थीं, वो जाबालिया और शेजैया बटालियन खत्म होने के कगार पर हैं। इस्राइली मीडिया के साथ बातचीत में इस्राइली रक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम हमास पर सैन्य दबाव बढ़ाएंगे तो बंधकों को लेकर होने वाली डील ज्यादा बेहतर मिलेगी। \

वहीं खबरों की माने तो गैलांट ने कहा कि जो भी आत्मसमर्पण करेगा, उसकी जान बख्श दी जाएगी। साथ ही जिन आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है, वह काफी दिलचस्प खुलासे कर रहे हैं। इनमें कई आतंकी वो भी हैं, जो 7 अक्तूबर के हमले में शामिल थे।

pc- timesofisrael-com.



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.