Rajasthan weather update: प्रदेश में पड़ रही है झुलसाने वाली गर्मी, इन संभागों में पांच दिनों तक हो सकती है बारिश

Hanuman | Tuesday, 20 May 2025 07:33:48 AM
Rajasthan weather update: Scorching heat is prevailing in the state, these divisions may receive rain for five days

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है। हालांकि उदयपुर, कोटा और भरतपुर और बीकानेर संभाग के लिए राहत की खबर है। उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों के कुछ भागों में 25 मई तक कहीं-कहीं मेघगर्जन और हल्की बारिश होने की संभावना है।

वहीं बीकानेर संभाग में आज और कल कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए झुंझुनूं में मेघगर्जन, वज्रपात या आंधी का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी प्रदेश के कई जिलों में 22 मई तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर आदि जिलों में लोगों उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है।  इसके चलते प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग घरों में ही बंद रहने को मजबूर हो गए हैं। सोमवार को झुंझनूं के पिलानी में सर्वाधिक 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 5.0 डिग्री अधिक है। वहीं चूरू में 46 डिग्री, वनस्थली और बीकानेर में 45.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ है। 

राजधानी जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ अधिकतम तापमान
मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी जयपुर में  अधिकतम तापमान 44.6, गंगानगर में 45.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री और फतेहपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 4-5 दिन तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में भी हीटवेव का कहर लोगों को झेलना पड़ सकता है। 

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.