Rajasthan weather update: चार डिग्री तक गिर सकता है तापमान, इन संभागों में हो सकती है बारिश, बढ़ेगा ठंड का प्रभाव

Hanuman | Wednesday, 05 Feb 2025 08:22:18 AM
Rajasthan weather update: Temperature may drop by four degrees, it may rain in these divisions, effect of cold will increase

इंटरनेट डेस्क। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। इसी कारण से मंगलवार को जयपुर सहित प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई है। हल्की बूंदाबांदी के कारण प्रदेश के कई जिलों में एक फिर से सर्दी का प्रभाव बढ़ गया है। कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी जयपुर के साथ ही टोंक, सवाईमाधोपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर में सुबह बूंदाबांदी देखने को मिली है। इसके कारण इस जिलों में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में कमी आई है। 

मौसम विभाग की ओर से आज जयपुर एवं भरतपुर संभागों में कहीं- कहीं हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के संभागों में आज मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो तीन दिनों में प्रदेश में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट हो सकती है। उत्तर एवं पूर्वी भागों में कहीं कहीं कोहरा लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। आज मौसम साफ रहने और सर्दी का असर बढऩे की उम्मीद है। राजधानी जयपुर में मंगलवार को अधिकतम 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है। 

इन जिलों में इतना रहा है न्यूनतम तापमान
मंगलवार को चित्तौडग़ढ़ में 13.0 डिग्री, बाड़मेर में 11.8 डिग्री, जैसलमेर में 8.4 डिग्री, जोधपुर में 14.8 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री, चूरू में 12.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 8.9 डिग्री और माउंट आबू में 6.0 सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।

PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.