Rajasthan weather update: आज 27 जिलों में बारिश का जारी हुआ है येलो अलर्ट, 13 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम

Hanuman | Thursday, 10 Jul 2025 07:46:12 AM
Rajasthan weather update: Yellow alert has been issued for rain in 27 districts today, the weather will remain like this till 13 July

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी होने के कारण प्रदेश के लोगों को फिर से उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।  बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश ही देखने को मिली है।

हालांकि बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है, पिछले 24 घंटे में इसमें 2 सेंटीमीटर पानी आया है। आज सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.88 आरएल मीटर पर पहुंच गया। पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक्टिव एक लो-प्रेशर सिस्टम के अगले एक-दो दिन में उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढऩे से प्रदेश में 13 जुलाई  तक बरसात का दौर जारी रहेगा। 

मौसम विभाग की ओर से आज के लिए राजधानी जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर सहित 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। 

राजधानी जयपुर में इतना रिकॉर्ड किया गया है अधिकतम तापमान
वहीं राजधानी जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 35.2 डिग्री, कोटा में 34.0 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 34.6 डिग्री, बाड़मेर में 37.2 डिग्री, जैसलमेर में 37.5 डिग्री, जोधपुर में 35.2 डिग्री, अजमेर में 33.8 डिग्री, अलवर 34.6 डिग्री, बीकानेर में 36.8 डिग्री, चूरू में 36.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 34.8 डिग्री और माउंट आबू में 22 सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है। 

PC: patrika 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.