Sikar: नोट्स देने के बहाने युवक ने बुलाया खेत में, फिर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, इससे भी नहीं भरा मन तो... 

Hanuman | Wednesday, 15 Jan 2025 02:56:25 PM
Sikar: On the pretext of giving notes, the young man called the girl to the field, then raped her, when he was not satisfied even with this....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से एक बार फिर से नाबालिग से दुष्कर्म का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा। अब  सीकर जिले में से ये मामला सामने आया है।

यहां पर एक युवक द्वारा नोट्स के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान युवक ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शंकर सिंह निवासी अभयपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर बताया कि शंकर सिंह निवासी अभयपुरा ने लडक़ी को फोन करके खेत में आकर पढ़ाई के नोट्स ले जाने के बहाने बुलाया था। इसके बाद उसने लडक़ी को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ डरा धमका कर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने जाते समय लडक़ी को यह बात किसी को बताने पर जान से मामने की धमकी भी दी थी।

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.