UP: बलिया में करंट लगने से कारोबारी की मौत, एक घायल

varsha | Thursday, 25 May 2023 02:57:37 PM
UP: Businessman dies due to electrocution in Ballia, one injured

बलिया (उप्र)। बलिया जिले में पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को करंट लगने से एक टेंट कारोबारी की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस के अनुसार, पकड़ी थाना क्षेत्र के रामापार गांव में कारोबारी सत्य प्रकाश वर्मा (34) अपने सहयोगी रितेश वर्मा (35) के साथ मिलकर एक मांगलिक कार्यक्रम के लिए बृहस्पतिवार को टेंट का सामान निकाल रहा था, लेकिन तभी वे दोनों करंट की चपेट में आ गए।

पकड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि सत्य प्रकाश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से झुलसे रितेश को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Pc:Amrit Vichar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.