Uttar Pradesh: नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्‍चों की मौत

Samachar Jagat | Wednesday, 10 May 2023 04:20:04 PM
Uttar Pradesh: Two children died due to drowning while bathing in the river

बहराइच (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बौंडी क्षेत्र में घाघरा नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्‍चों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के भंवरी गांव के रहने वाला लव (सात) अपने चचेरे भाई श्‍याम (आठ) के साथ मंगलवार शाम घाघरा नदी में स्नान करने गया था।उन्होंने बताया कि इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गये और देर रात तक दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की।

उन्‍होंने बताया कि परिजन ने घाघरा नदी के तट पर बच्चों की चप्पलें और कपड़े देखे तो उन्हें बच्चों के नदी में डूबने की आशंका हुई।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में सफलता नहीं मिली, बुधवार सुबह नदी से बच्चों के शव बरामद हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। 

Pc:News Nation



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.