Video viral:  दिल्ली मेट्रो में अंकल और लड़की सभी के सामने करने लगे ऐसा, देखकर आपको भी आएगी शर्म

Hanuman | Saturday, 19 Apr 2025 02:50:26 PM
Video viral: Uncle and girl started doing this in front of everyone in Delhi Metro, you will also feel ashamed after seeing it

इंटरनेट डेस्क। देश में मेट्रो के आए दिन चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक अंकल और लडक़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है।

इसमें एक अंकल और लडक़ी आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद अंकल ने लडक़ी के साथ बदतमीजी की हो। दिल्ली मेट्रो के इस वायरल वीडियो में काफी यात्री सफर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति और लडक़ी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो जाती हैं।

लडक़ी अंकल को बोल देती है कि तेरे जैसे कुत्ते हैं। तुझे बूढ़े दादा बोलकर मुझे शांति मिल गई। वीडियो में लडक़ी कह रही है कि तेरे मुंह पर चाटा मारूंगी न, किसी औरत से बदतमीजी करते हुए याद रखियो। इस पर अंकल ने भी बोल दिया कि ऐसे तो तुम्हारे संस्कार हैं। इस पर लडक़ी को ओर भी गुस्सा आ गया और उसने बोल दिया कि तेरे जैसे संस्कार, चुप। गंदी नाली के कीड़े। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

PC: Republicbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 




 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.