Weather Update: देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी, राजस्थान के 7 जिलों मे बारिश का अलर्ट

Samachar Jagat | Friday, 05 May 2023 07:30:35 AM
Weather Update: Effect of Western Disturbance continues in many states of the country, rain alert in 7 districts of Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। मई का महीना चल रहा है और मौसम ऐसा हो रहा है जैसा जुलाई अगस्त में होता है। इस समय बारिश का दौर जारी, बात देश के अन्य राज्यों की भी कर ले तो कई राज्यां में बारिश हो रही है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है। इसके कारण ही राजस्थान में भी यही हालात बने हुए है। 

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव राजस्थान अभी जारी रहेगा। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 7 जिलों- दौसा, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, जालौर, पाली जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर आंधी चलने, आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

राजस्थान में मार्च, अप्रैल और अब मई महीने की शुरूआत भी बारिश के साथ ही हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 7-8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होगा। उसके बाद आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने आएगी और तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। 

pc- hindustan



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.