Weather Update: गर्मी का प्रकोप जारी, आज से राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, आंधी के साथ होगी बारिश

Samachar Jagat | Monday, 22 May 2023 07:45:34 AM
Weather Update: Heat wave continues, weather will change again in Rajasthan from today, it will rain with thunderstorm

इंटरनेट डेस्क। देशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है और हालात यह है की तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है। ऐसे में लोगों का घरों का से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। दिन में तो हालात यह रहते है की सड़के सुनी नजर आती है। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां भी तापमान में कई जिलों में 44 डिग्री को पार कर चुका है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो आज से कई जिलों में मौसम बदलेगा और आंधी के साथ बारिश का प्रकोप देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में ये असर दिखाई देगा। वैसे जून में मानसून की शुरूआत हो जाएगी तो यह उसकी का असर होगा। 

मौसम विभाग के हिसाब से कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, उदयपुर, राजसमंद और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो हो रहे बदलाव का ज्यादा असर 22 मई सोमवार से ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। 

pc- india tv hindi



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.