Weather update: उत्तर भारत में लोगों को शीतलहर से राहत, कई राज्यों में बारिश की संभावना

Samachar Jagat | Monday, 23 Jan 2023 08:32:03 AM
Weather update: Relief from cold wave to people in North India, possibility of rain in many states

इंटरनेट डेस्क। मौसम में अभी तक कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है हालात बस इतने से बदले है की जो शीतलहर थी उससे लोगों को थोड़ी राहत देखने को मिली है। ऐसे में अभी कई जगहों पर तापमान जमाव बिंदु के आस पास ही चल रहा है। इधर देश के कई राज्यों में अभी बारिश भी देखने को मिल रही है। 

वहीं उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कई दिनों के बाद लोगों को राहत भी मिली है। वहीं मौसम विभाग की माने तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है। साथ ही उत्तराखंड में भी 25 और 26 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। 

मौसम विभाग ने इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी हल्की वर्षा की संभावनाव जताई है। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। बात राजस्थान की कर ले तो यहां माउंट आबू में बर्फ जम रही है और पारा माइनस 3 डिग्री है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.