Weather Update: गर्मी के बीच राहत, राजस्थान के कई जिलों में आंधी बारिश, ओले गिरने का का अलर्ट जारी

Samachar Jagat | Tuesday, 23 May 2023 07:41:17 AM
Weather Update: Relief in the midst of heat, thunderstorms, hailstorm alert issued in many districts of Rajasthan

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है और हालात यह है की कई जिलों में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। इस भीषण गर्मी के चलले लोगों का घरों से निकल पाना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच एक राहत की खबर ये है की प्री मानसून एक्टिवीटिज के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ में भी पानी बरसा है। वहीं तपन के बीच शुरू हुई बारिश ने राहत दी है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले चार दिन राज्य में बारिश-आंधी का दौर  जारी रहेगा। 

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आंधी-बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इससे तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

pc- india tv hindi

pc- india tv hindi


 



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.