Weather Update: तापमान में लगातार बढ़ोतरी के साथ गर्मी की शुरूआत, दिन में सताने लगी धूप

Samachar Jagat | Saturday, 18 Feb 2023 09:07:14 AM
Weather Update: Summer starts with continuous rise in temperature, sunny day

इंटरनेट डेस्क। मौसम बदलाव के साथ ही गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है। बड़े शहरों में पंखे चलने शुरू हो गए है। ऐसा इसलिए की प्रदूषण और धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में शहरों में गर्मी ज्यादा देखेने को मिलती है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी सर्दी का अहसास है। सुबह शाम की सर्दी अभी भी बरकरार है।

वहीं शहरों में गर्मी की शुरूआत हो चुकी हैं। आप दिन के समय में धूप में नहीं बैठ सकते है। धूप के कारण पसीने आने लगे है। कई राज्यों में तो अभी से ही तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है। दिल्ली, राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में तो लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है। 

इसके अलाव पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से हिमालयी क्षेत्र में आज से 21 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वहीं, कल कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इन क्षेत्रों में हल्की सर्दी का दौर जारी रहेगा।  
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.