क्या एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करेगी Bhajanlal governmen? मंत्री जोगाराम ने कही ये बात

Samachar Jagat | Thursday, 05 Sep 2024 02:15:50 PM
Will Bhajanlal government cancel SI recruitment exam 2021? Minister Jogaram said this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर अब बड़ी प्रतिक्रिया आई है। प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने इस संबंध में बड़ी बात कही है। उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द होने के सवाल पर कहा कि यह गंभीर विषय है। 

खबरों के अनुसार, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर कहा कि कई बच्चे ऐसे होंगे, जिन्होंने मेहनत से पढ़ाई करके परीक्षा पास की होगी और सब इंस्पेक्टर बने हैं। 

जोगाराम पटेल ने इस दौरान बोल दिया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 निरस्त होगी तो उनका नुकसान होगा। राजस्थान सरकार की ओर से इस पर  गंभरीता से विचार किया जा रहा है। सरकार की ओर से इस परीक्षा को लेकर जांच के बाद ही फैसला किया जाएगा।  

विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने इस दौरान बोल दिया कि सीएम ने कहा था कि अभी तो छोटी-छोटी मछलियां पकड़ी जा रही हैं, बड़े-बड़े मगरमच्छ भी बाहर आएंगे, धीरे-धीरे बड़े मगरमच्छ बाहर आ रहे हैं। 

PC: etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.