Akshay Kumar: तमिल की इस हिट फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आएंगे अक्षय कुमार

Shivkishore | Tuesday, 13 Feb 2024 01:15:35 PM
Akshay Kumar: Akshay Kumar will bring the Hindi remake of this hit Tamil film.

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फ्लॉप फिल्मों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में है। ऐसे में उनकों एक बड़ी फिल्म की तलाश है और वो भी ऐसी जो उन्हें कोई बड़ी कामयाबी दिला सकें। ऐस में चर्चा हैं की अक्षय कुमार तमिल के एक हिट फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे है और इसके लिए मेकर्स भी तैयार है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। ये साउथ सुरस्टार सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था और हिट रही थी।

इसके हिंदी रीमेक में भी अक्षय के साथ सूर्या नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि सूर्या का इस फिल्म में कैमियो रोल होने वाला है। वहीं कहा तो यह भी जा रहा हैं की इस फिल्म की रिलीज डेट भी तय कर ली गई है। रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म को इसी साल 12 जुलाई को रिलीज करने का तय किया है।

pc- navbhart

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.