Bollywood: अमरीश पुरी को आमिर खान पर आ गया था गुस्सा, फिल्म के सेट पर सभी के सामने कर दिया था ऐसा

Hanuman | Thursday, 29 May 2025 08:56:22 AM
Bollywood: Amrish Puri got angry at Aamir Khan, he did this in front of everyone on the film set

इंटरनेट डेस्क। अमरीश पुरी ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई थी। आज हम आपको अमरीश पुरी और आमिर खान से जुड़ा एक किस्सा बनाने जा रहे हैं। आपको बात दें कि अमरीश पुरी ने एक बार फिल्म के सेट पर आमिर खान को बुरी तरह से डांट लगा दी थी। उस समय सेट पर फिल्म की कास्ट मौजूद थी। हालांकि बाद में गुस्सा शांत होने पर उन्होंने आमिर से माफी भी मांग ली थी।

ये किस्सा 1984 और 1985 के दौरान का है। जब अमरीश पुरी फिल्म ‘जबरदस्त’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन डायरेक्ट कर रहे थे। वहीं इस फिल्म के आमिर खान असिस्टेंट डायरेक्टर थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान अमरीश पुरी बार-बार कुछ भूल रहे थे, जिसके लिए आमिर खान उन्हें बीच में टोक रहे थे।

बार-बार टोके जाने से अमरीश पुरी को आमिर खान पर गुस्सा आ गया और उन्होंने सबके सामने आमिर खान को बुरी तरह से डांट लगा दी। इसके बाद आमिर डांट खाकर चुपचाप गर्दन झुकाकर खड़े रहे। हालांकि अमरीश पुरी ने गुस्सा शांत होने पर आमिर को अपने पास बुलाकर उनसे माफी मांगी। 

PC: abplive 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.