- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म फतेह को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर बड़ी खबर है। खबर ये है कि फिल्म फतेह पहले दिन दर्शकों को केवल 99 रुपए में ही देखने को मिलेगी।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म फतेह के पहले दिन के टिकट की कीमत केवल 99 रुपए होगी। सोनू सूद ने इस दौरान कहा कि फिल्म फतेह आम आदमी के लिए बनाई गई फिल्म है और मैं चाहता था कि यह पूरे भारत में सबसे सुलभ तरीके से सभी तक पहुंचे।
इसी कारण उन्होंने पहले दिन के लिए फिल्म के टिकटों की कीमत केवल 99 रुपए रखने का फैसला किया है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह का भी अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।
PC: navbharatlive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें