- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जलवा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने भारतीय बाजार में 900 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल को 05 दिसंबर को 12 हजार से अधिक स्क्रीन पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने केवल 11 दिनों में ही पैसों का ढेर लगा दिया है। फिल्म लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। खबरों के अनुसार, इस फिल्म ने देश में सभी भाषा मिलाकार 900 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
वहीं 10 दिनों में वल्र्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन भी 1292 करोड़ रुपए हो गया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज और रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली की भूमिका में वापसी की थी। ये फिल्म अब देश में एक हजार करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल होगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
PC: theweek
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें