- SHARE
-
एंटरटेनमेंट डेस्क। कोरोना के बढ़ते मामले लगातार परेशान कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कुछ ही घंटों बाद बॉलीवुड का एक और दिग्गज़ अभिनेता इस वायरस से संक्रमित हो गया है। सूत्रों से पता लगा है कि अभिनेता और डांसर गोविंदा भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। आज रविवार को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
Actor Govinda tests positive for COVID-19. He has mild symptoms and is home quarantine: Actor's spokesperson
(Picture credit: Govinda's Instagram handle) pic.twitter.com/OoDMf5LvlG
— ANI (@ANI) April 4, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के दौरान फिल्म अभिनेता गोविंद भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आज ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल, गोविंदा ने घर में खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता गोविंदा ने कहा कि वह मेडिकल टीम की देखरेख में इलाज करवा रहे हैं। रविवार को सुबह उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आने के बाद गोविंदा ने कहा कि हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपील है कि वो भी अपनी जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि घर में अन्य सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।