Drishyam: कोरियन भाषा में रीमेक होने वाली पहली फिल्म होगी दृश्यम, कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई घोषणा

Samachar Jagat | Monday, 22 May 2023 11:46:02 AM
Drishyam: Drishyam will be the first film to be remade in Korean language, announced at Cannes Film Festival

इंटरनेट डेस्क। फिल्मों के रीमेक होने का काम बड़े स्तर पर है, बॉलीवुड, हालीवुड, साउथ, तेलुगु जैसी फिल्मों के रीमेक बन रहे है और लोगों को बड़े पसंद भी आ रहे है। ऐसे में अब खबर यह है की अजय देवगन और तब्बू स्टारर ’दृश्यम’ मूवीज फ्रैंचाइजी का कोरिया में रीमेक बनाने की तैयारी शुरु हो गई है।

जानकारी के अनुसार इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है और इस बात का एलान कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया है। इस मूवी का बहुत जल्द साउथ कोरिया में रीमेक बनाया जाएगा। ये किसी इंडियन मूवी के लिए काफी सम्मान की बात है। खबरे तो यह भी है की इस मूवी में साउथ कोरियाई व्यूअर्स के लिए कुछ बदलाव भी किए जाएंगे।

इस रीमेक के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन प्रमुख जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हा कर दी है। इसको लेकर फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने कहा की मैं काफी एक्साइटेड हूं कि दृश्यम’ फ्रेंचाइजी को कोरियन में बनाया जा रहा है। ये पहली हिन्दी फिल्म है जो कि कोरियन में बनने जा रही है। 

pc- india tv news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.