इंटरनेट डेस्क। हॉलीवुड फिल्मों में अश्लील दृश्य दिखाना आम बात है। हॉलीवुड की किसी भी फिल्म में थोड़े बहुत तो अश्लील दृश्य जरूर देखने को मिल ही जाएंगे।
वैसे बॉलीवुड फिल्मों में हॉलीवुड की तरह अश्लीलता को नहीं परोसा जा सकता है। यहां तो अश्लील दृश्यों पर सेंसर बोर्ड अपनी कैंची चलाने से कभी भी नहीं चूकता है।
देखिए हॉलीवुड की ऐसी ही कुछ अश्लीलता, नग्नता और सेक्स से भरपूर फिल्मों के पोस्टर। जिन्हें देखने के बाद आपकों पता चल जाएगा कि बॉलीवुड फिल्मों में तो हॉलीवुड के मुकाबले नाममात्र की अश्लीलता ही परोसी जाती है।
1. पैपरिका

2. कैलिगुला

3. ऑल एबाउट एना

4. इंटिमसी

5. रेप मी

6. शॉर्टबस

7. वाय तु मामा तैंबेन
