International Museum Day : लालकिला हो या ताजमहल सब में फ्री रहेगी एंट्री, बना लें वीकेंड का प्लान...

Trainee | Sunday, 18 May 2025 12:44:50 AM
Be it the Red Fort or the Taj Mahal, entry will be free, make a plan for the weekend

इंटरनेट डेस्क। 18 मई 2025 को देशभर के ASI  से संरक्षित संग्रहालय और स्मारकों को आम जनता के लिए निशुल्क रखा जाएगा। इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर पुरातत्व सर्वेक्षण भारत में घोषणा कर दी है। हर साल मनाया जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने और इसे बढ़ावा देने के लिए कुछ इस तरह की कदम उठाए जाते हैं। ऐसे में इस बार भी लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। 

3698 संरक्षित स्मारक और स्थल है शामिल 

विश्व में भारत की पहचान उसके सांस्कृतिक धरोहर के लिए भी होती है। भारत में ASI के पास फिलहाल 3698 संरक्षित स्मारक और स्थल हैं। इनमें से 26 को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल किया गया है। ऐसे में पुरातात्विक विभाग द्वारा लोगों को अपनी धरोहर से जुड़ने के लिए एक मौका दिया गया है यदि वह अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर इन स्थानों पर जाते हैं तो उनके लिए उन्हें कोई शुल्क अदा नहीं करनी होगी। 

ताजमहल से लेकर लालकिला भी शामिल

बता दे की पुरातत्व सर्वेक्षण भारत की सूचना के बाद आप आप ताजमहल से लेकर लाल किला तक घूमने का प्लान कर सकते हैं। सामान्य दिनों में हिंदुस्तान में घूमने के लिए आपको अपनी जेब टटोलनी  पड़ती है लेकिन 18 में को आप इन स्थानों पर निशुल्क घूम सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस रविवार को पड़ रहा है जो एक छुट्टी का दिन भी है।

PC : aajtak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.