PM Modi: मोदी का देवव्रत, पटेल ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर किया स्वागत

varsha | Friday, 12 May 2023 02:25:20 PM
PM Modi: Devvrat, Patel welcome Modi at Ahmedabad airport

अहमदाबाद। गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वागत किया।

श्री देवव्रत और श्री पटेल सहित इस अवसर पर नवसारी के सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर.पाटिल, अहमदाबाद शहर के महापौर किरीटभाई परमार, राज्य के मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य अतिरिक्त सचिव के. कैलाशनाथन, जी.ए.डी. के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयानी, राज्य के पुलिस प्रमुख विकास सहाय, अहमदाबाद प्रभारी पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिह, ज़िलाधिकारी प्रवीणा डी.के सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और अफसरों ने भी श्री मोदी का अभिवादन कर उनका स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि श्री मोदी गांधीनगर में आज लगभग 4400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 

Pc:Twitter



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.