Rajasthan: विधायक बनने के एक महीने में ही बालमुकुंदाचार्य पर लगे बड़े आरोप, मोदी ले सकते है बड़ा एक्शन

Samachar Jagat | Tuesday, 16 Jan 2024 12:55:21 PM
Rajasthan: Big allegations against Balmukundacharya within a month of becoming MLA, Modi can take big action

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बने बालमुकुंदाचार्य विधायक बनने के साथ ही चर्चाओं में आ गए उनके पहले भी नानवेज की दुकाने चलाने वालों को धमकाने के वीडियो आए थे। अब उन पर बड़े आरोप लग लग गए है। शुरूआत  संजय बाजार में हटवाड़ा हटाने को लेकर हुई और इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस के विधायक आमने सामने हो गए।

आदर्श नगर से विधायक रफीक खान ने भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शराब की दुकानों से बंधी ले रहे हैं। इस पर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि रफीक खान के आरोप मिथ्या हैं।

रफीक खान ने कहा की भाजपा का राज आने से बालमुकुंदाचार्य के खून मुंह लग गया है। कुछ दिन पहले विधायक बालमुकुंदाचार्य मांस और शराब की दुकानों पर गए थे। ये सभी दुकानें रात 11 बजे तक खुल रही हैं। वे शराब की दुकानों से बंधी ले रहे हैं। मंथली पैसा लेना शुरू कर दिया। अब चौथ वसूली करना चाहते हैं।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.