Karan Johar: एनिमल को करण जौहर ने बताया साल की सबसे.......फिल्म, सुनकर रणवीर और बॉबी हो गए....

Samachar Jagat | Wednesday, 03 Jan 2024 12:56:39 PM
Karan Johar: Karan Johar called Animal the best film of the year, Ranveer and Bobby became excited after hearing it....

इंटरनेट डेस्क। संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शनल में बनी रणबीर और बाबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा भी कमाया है। इस फिल्म को जिसने भी देखा है वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो है बॉलीवुड के सुपर डूपर डायरेक्टर फिल्म मेकर करण जौहर का।

बता दें की एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर ने भी एक्शन-थ्रिलर ‘एनिमल’ को  इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया है। बता दें की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर, 2023 को  सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स  दिया। 

वहीं ‘एनिमल’  की सक्सेस को लेकर एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा कि जब उन्होंने एनिमल के प्रति अपने प्यार का इजहार किया तो लोग उनके पास आए और कहा, आपने रॉकी और रानी बनाई, यह एनिमल जैसी फिल्म के लिए वैक्सीनेशन है। यह एकदम अपोजिट है। करण ने कहा मुझे लगता है कि एनिमल मेरे लिए साल की सबसे अच्छी फिल्म है।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.