अब इस दिग्गज का किरदार निभाने जा रहे हैं Junior NTR, दे दी है अपनी स्वीकृति

Hanuman | Friday, 16 May 2025 12:35:09 PM
Now Junior NTR is going to play the role of this legend, has given his approval

इंटरनेट डेस्क। स्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर शानदार अभिनय के दम पर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अब इस अभिनेता को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि जूनियर एनटीआर आगामी फिल्म ’मेड इन इंडिया’ में भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के की भूमिका निभाने नजर आएंगे। 

इस फिल्म का एक पैन-इंडिया रिलीज के तौर पर निर्माण किया जा रहा है। फिल्म ’मेड इन इंडिया’ को भारतीय सिनेमा की शुरुआत और विकास पर आधारित बायोपिक के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। आपको बात दें कि साल 2023 में एस.एस. राजामौली ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी।

खबरों के अनुसार, हाल ही में एसएस राजामौली, एस.एस. कार्तिकेय और वरुण गुप्ता ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट जूनियर एनटीआर को सुनाई। इसके बाद जूनियर एनटीआर ने फिल्म को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है। आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर ने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

PC: masala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.