UPI New Rules: 1 अगस्त से एक दिन में केवल 50 बार ही कर सकेंगे बैलेंस चेक, ये नियम भी बदलेंगे

Hanuman | Monday, 28 Jul 2025 01:22:48 PM
UPI New Rules: From August 1, you can check balance only 50 times in a day, these rules will also change

इंटरनेट डेस्क। देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा यूपीआई का उपयोग किया जाता है। इसके माध्यम से डिजिटल पेमेंट आसान हो गया है। यूपीआई को लेकर अब एक बड़ी खबर है। खबर ये कि अगले महीने की पहली तारीख से यूपीआई में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं।

उन्हीं में एक बड़ा बदलाव बैलेंस चेक लिमिट से जुड़ा हुआ भी है। यूजर्स अभी तक जितनी बार चाहें, उतनी बार बैंक खाते का बैलेंस या कितने पैसे हैं, वे चेक कर सकते हैं, लेकिन एक अगस्त से वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। खबरों के अनुसार, इसके लिए अब एक लिमिट तय की गई है।

इसी के तहत 1 अगस्त से एक यूजर एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेगा। अन्य जरूरी पेमेंट करते समय सर्वर पर दबाव नहीं पड़े, इसी को देखते हुए ये कदम उठया जा रहा है। वहीं एक अगस्त से एक ऐप में बैंक खाता चेक करना, ऑटेपे तय समय पर ही, पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट और पेमेंट रिवर्सल में लिमिट से जुड़े बदलाव भी होने वाले हैं।

PC: paytm
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.