- SHARE
-
जयपुर: सिटी पैलेस स्कूल को फिर से बम से उड़ाने की मिली धमकी, परिसर करवाया खाली
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब गुलाबी नगर के सिटी पैलेस स्थित द पैलेस स्कूल को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन को मिले धमकी भरे ईमेल के बाद एटीएस ने परिसर को खाली करवा दिया गया है।
खबरों के अनुसार, एटीएस की ओर से स्कूल परिसर की अंदर से चेकिंग की जा रही है। हालांकि अभी तक बम जैसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बम की सूचना पर बच्चों के अभिभावकों के बीच भी दहशत पैदा हो गई है। आपको बता दें इससे पहले 16 जून को इसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था। इस दिन भी पुलिस को जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
वहीं 21 जुलाई को विद्याधर नगर में एमजीपीएस स्कूल को ईमेल कर धमकी मिली थी। इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को कई बार बम से उठाने की धमकी मिली थी।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें