- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स की बतौर कप्तान बराबरी कर ली है।
उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान के रूप में गैरी सोबर्स की बराबरी की है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की 8 पारियों में 90.25 के औसत से 722 रन बना लिए हैं। गैरी सोबर्स ने भी बतौर कप्तान एक सीरीज में इतने ही रन बनाए थे।
अब उनके पास बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। ये रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें पांचवें टेस्ट में केवल 89 रन बनाने होंगे।
अगर वह दोनों पारियों में इतने रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते हुए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे। डॉन ब्रैडमैन ने एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान 810 रन बनाए थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें