- SHARE
-
जयपुर। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर बच्चों को विदेश में शिक्षा दिलाने वाली राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस, जिसका नाम बदलकर विवेकानंद स्कॉलरशिप कर दिया गया है तो बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार ने 500 बच्चों को विदेश में शिक्षा दिलाने वाली राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सिलेंस का न केवल नाम बदलकर विवेकानंद स्कॉलरशिप किया बल्कि इस योजना को बर्बाद कर दिया है। पिछली साल भी विद्यार्थियों को ऐसे ही परेशानी हुई थी।
विदेशों में एडमिशन सेशन खत्म होने वाला है पर अभी तक स्कॉलरशिप जारी नहीं की गई है जिसके कारण फीस जमा नहीं हो सकी है। सरकार का तर्क है कि फीस का बाद में पुनर्भरण कर दिया जाएगा, परन्तु इन गरीब-मध्यमवर्गीय परिवारों के पास यदि इतनी फीस होती तो ये स्कॉलरशिप के इंतजार में क्यों रहते? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तुरन्त इस विषय पर ध्यान देना चाहिए जिससे इन युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बच सके।
PC: swarajyamag
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें