Monsoon session: आज लोकसभा में शुरू होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, राजनाथ सिंह करेंगे शुरुआत

Hanuman | Monday, 28 Jul 2025 09:35:18 AM
Monsoon session: Discussion on Operation Sindoor will begin in Lok Sabha today, Rajnath Singh will start it

इंटरनेट डेस्क। इस दिनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र का आज का दिन भी हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। आज लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी।

खबरों के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बहस में पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर करीब 16 घंटों तक चर्चा होने की उम्मीद है।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अहम चर्चा से पहले सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके हैं।  

वहीं कांग्रेस की ओर से इस संबंध में बड़ा कदम उठाया गया है। कांग्रेस की ओर से  अपने लोकसभा सांसदों के लिए एक व्हिप जारी कर उन्हें सोमवार से तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने को बोल  गया है।  

आपको बता दें कि मानसून सत्र के पहले सप्ताह का अधिकांश समय हंगामे के कारण व्यर्थ ही चला गया। इस दौरान अधिकांश समय विपक्ष के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआइआर) और अन्य मुद्दों पर विरोध के कारण ऐसा हुआ। 

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे 100 से ज्यादा आतंकी
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी  के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके  में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत की इस सैन्य कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

PC:  jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.