- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के संभल से एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। अब यहां के असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को निकाह का झांसा देकर बंद कमरे में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार, गांव की पीडि़त युवती का युवक नाजिर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था युवक की भाभी यासमीन ने युवती को अपने घर बुलाकर निकाह का भरोसा दिलाकर घर में रोक लिया।
इसके बाद भाभी ने देवर नाजिर और पीडि़त युवती को रात के वक्त एक कमरे में बंद कर दिया गया। इस दौरान प्रेमी नाजिर ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और बाद में निकाह करने से मना कर दिया था।
इस संबंध में पीडि़ता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी नाजिर और उसकी भाभी यासमीन के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
PC: dailymail
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें