Sab Moh Maaya Hai: सीधे TV पर रिलीज होगी ये फैमिली फिल्म, ये बड़ा कारण आया सामने

Samachar Jagat | Friday, 17 Nov 2023 12:58:48 PM
Sab Moh Maya Hai: This family film will be released directly on TV, this big reason came out

इंटरनेट डेस्क। कई बड़ी फिल्मों के आगे कई छोटी फिल्में चल नहीं पाती है या फिर उन्हें कोई बड़ा प्लेटफार्म नहीं मिलता है। ऐसी ही एक फिल्म है शरमन जोशी और अन्नू कपूर की ‘सब मोह माया है’ बता दें की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म पहले सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी।लेकिन ऐसी खबरें आईं कि फिल्म के कोई ओटीटी राइट्स खरीदने को तैयार नहीं है और न ही कोई सिनेमा हॉल।

ऐसे में मेकर ने बड़ा फैसला लेते हुए इस फिल्म को सीधा टीवी पर दिखाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो शरमन जोशी और अन्नू कपूर अभिनीत ‘सब मोह माया है’ 18 नवंबर को शाम 7 बजे सबसे पहले टीवी पर सिर्फ ज़ी अनमोल सिनेमा पर दस्तक देने जा रही है।

खबरों की माने तो अभिनव पारीक के निर्देशन में बनी पहली फिल्म एक दिलचस्प फिल्म है, जो परिवार, रिश्तों ओर सपनों की खोज का सफरदिखाती है। यह फिल्म ख्वाहिशों की उलझनों, जिम्मेदारियों और उस त्याग की गहराई में झांकती है, जिसे लोग अपनों के लिए करने को तैयार रहते हैं।

PC- youtube


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.