sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का गाना 'जोहरा जबीन' हुआ रिलीज, कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर हुआ.....

Shivkishore | Wednesday, 05 Mar 2025 02:50:29 PM
sikandar: Salman Khan's film Sikandar's song 'Johra Jabeen' released, became viral on the internet in few minutes...

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीन रिलीज कर दिया गया है। समीर और दानिश सबरी के लिखे इस गाने को नक्काश अजीज और देव नेगी गाया है। इस सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में सलमान खान और रश्मिका मंदाना काफी ब्यूटीफुल दिख रहे है।

दोनों ही स्टार्स ने ब्लैक आउटफिट लिया हुआ है और सेलिब्रेशन वाले माहौल में दोनों स्टेप्स मैच करते नजर आ रहे हैं। रिलीज के कुछ ही मिनटों में यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

बताया जा रहा हैं कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर फुल ऑफ एक्शन होगी जिसका फैंस को अनाउंसमेंट के बाद से ही बड़ी बेसब्री से इंतजार है। लंबे वक्त बाद निर्देशक ए.आर.मुर्गाेदास कोई हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं। मुर्गाेदास की पिछली एक्शन फिल्में सुपरहिट रही हैं इसलिए इससे भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। 

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.