विनोद खन्ना की याद में अमिताभ ने साझा की कविता

Samachar Jagat | Friday, 28 Apr 2017 12:38:20 PM
The memory of Vinod Khanna Amitabh has shared poem

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना के निधन से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को गहरा धक्का लगा है। दोनों का बॉलीवुड में याराना किसी से छिपा नहीं रहा और वे हमेशा एक दूसरे के पूरक साबित हुए। ‘हेरा-फेरी‘,‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम करने वाले विनोद खन्ना के निधन से दुखी सीनियर बच्चन ने फेसबुक पर एक कविता शेयर की है।

विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में मौजूदा पीढ़ी का एक भी अभिनेता नहीं : ऋषि कपूर

अपने 48 वर्ष के रिश्ते को याद करते हुए बच्चन साहब ने लिखा, आदर और स्नेह, आज के दिन, जब 48 वर्ष? के संबंध को अग्नि की ज्वाला में भस्म होते देखा है, तो आपकी रचना का एक एक शब्द मानव जीवन के सत्य का अदभुत दर्पण है । यदि इजाजत हो तो इसे मैं अपने सोशल मीडिया के मंच पर प्रदर्शित करना चाहूँगा। 

प्रसून जोशी द्वारा लिखी इस कविता के बोल है-
आश्वस्त हूँ..
सर्प क्यों इतने चकित हो
दंश का अभ्यस्त हूँ
पी रहा हूँ विष युगों से
सत्य हूँ आश्वस्त हूँ
ये मेरी माटी लिए है
गंध मेरे रक्त की
जो कहानी कह रही है
मौन की अभिव्यक्त की
मैं अभय ले कर चलूँगा
ना व्यथित ना त्रस्त हूँ
वक्ष पर हर वार से
अंकुर मेरे उगते रहे
और थे वे मृत्यु भय से
जो सदा झुकते रहे
भस्म की सन्तान हूँ मैं
मैं कभी ना ध्वस्त हूँ
है मेरा उद्गम कहाँ पर
और कहाँ गंतव्य है
दिख रहा है सत्य मुझको
रूप जिसका भव्य है
मैं स्वयम् की खोज में
कितने युगों से व्यस्त हूँ
है मुझे संज्ञान इसका
बुलबुला हूँ सृष्टि में
एक लघु सी बूँद हूँ मैं
एक शाश्वत वृष्टि में
है नहीं सागर को पाना
मैं नदी संन्यस्त हूँ 

विनोद खन्ना के निधन के बाद कल अमिताभ बच्चन सबसे पहले अस्पताल पहुंचने वालो में से एक थे। अमिताभ ‘सरकार 3’ के प्रमोशन के सिलसिले में एक साक्षात्कार दे रहे थे लेकिन जैसे ही उन्हें विनोद खन्ना के निधन की खबर मिली वह साक्षात्कार को बीच में छोडक़र परिवार को सांत्वना देने के लिए सीधे अस्पताल पहुंचे। वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

बॉलीवुड के दो जिगरी दोस्त जिन्होंने एक ही दिन दुनिया को कहा....अलविदा!

जब फिल्मी दुनिया की चकाचौंध छोड़ विनोद खन्ना बने संन्यासी


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.