India की एयर स्ट्राइक के बाद आधी रात को Pakistan ने उठा लिया है ये बड़ा कदम

Hanuman | Thursday, 08 May 2025 08:30:03 AM
After India's air strike, Pakistan has taken this big step at midnight

इंटरनेट डेस्क। भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान दहशत में आ गया है। भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई से पाक खौफ में है। पाकिस्तान ने भारत से बदला लेने की धमकी दी है।  

 इस हमले के बाद बुधवार देर रात पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान सरकार की ओर से भारत के हवाई हमलों के डर से देर रात लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोट्र्स पर अपने एयरस्पेस को बंद कर करवा दिए।

इसी के तहत पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से  देश के दो प्रमुख हवाई अड्डों पर सभी व्यावसायिक उड़ानों पर रोक लगा दिया गया है। इससे पहले पाक की ओर से पूरे देश में 48 घंटे के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि कराची का एयरस्पेस बंद नहीं किया गया है। 

आपको बात दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक पर हवाई हमला किया। 

भारत ने इन आतंकी संगठनों के ठिकानों को बनाया निशाना 
ऑपरेशन सिंदूर के तहत चलाए गए सैन्य अभियान के तहत भारतीय वायुसेना और थलसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान और पीओके में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि भारत की इस कार्रवाई में करीब 90 आतंकी मारे गए।  

PC: samacharsamrat

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.