China: चीन के विदेश मंत्री 25 दिनों से गायब, तेजी से बढ़ रही थी लोकप्रियता, शी जिनपिंग से होने लगी थी तुलना

Samachar Jagat | Friday, 21 Jul 2023 10:04:28 AM
China: China's foreign minister missing for 25 days, popularity was increasing rapidly, comparison with Xi Jinping started

इंटरनेट डेस्क। चीन में अंरूरीन कलह अभी चरम पर है। भले ही दावे कुछ भी किए जा रहे हो लेकिन चीन में सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है। आसियान शिखर सम्मेलन के लिए चीन के विदेश मंत्री कीन गांग को जकार्ता जाना था, लेकिन चीन ने कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी और पूर्व विदेश मंत्री वांग यी को जकार्ता भेज दिया। 

इसके बाद से ही चीन के विदेश मंत्री कीन गांग दिखाई नहीं दे रहे है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कीन गांग को पिछले 25 दिनों से नहीं देखा गया है। 

वहीं इस मामले में चीन की सरकार का कहना है की कीन गांग खराब सेहत के कारण सार्वजनिक उपस्थिति से गायब हैं। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो चीनी विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयानों और राज्य मीडिया की कवरेज में भी कीन गांग का कोई जिक्र नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि चीन में कीन गांग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही थी। उनकी तुलना राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की जाने लगी थी। 

pc- dw.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.