India-Pakistan tension: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कबूल ली है अब ये बात

Hanuman | Saturday, 17 May 2025 08:58:19 AM
India-Pakistan tension: Pak PM Shahbaz Sharif has now accepted this thing regarding Operation Sindoor

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंक हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीआके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमले किए थे। इस हमले में पाकिस्तान के बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। अब भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाक पीएम शहबाज शरीफ ने एक बात कबूल कर ली है। 

खबरों के अनुसार, पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कुबूल कर लिया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए जवाबी हमले में उनके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं, खास तौर पर नूरखान एयरबेस। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से बात कही जा रही थी कि पाकिस्तान कुछ हुआ ही नहीं है और अपने लोगों को बेवकूफ बनाकर जीत का जश्न मनाया जा रहा था। अब पाक पीएएम ने कबूल लिया है कि नुकसान हो गया है। 

पाक पीएम ने कही है ये बात
खबरों के अनुसार, पाक पीएम शहबाज शरीफ का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कहते नजर आ रहे हैं कि 9 और 10 तारीख की रात के करीब ढाई बजे सिपासलाहर जनरल असिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर मुझे बताया कि वजीरे-आजम साहब हिंदुस्तान ने अपने बैलेस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक नूरखान एयरबेस पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों में भी गिरे हैं। 

गौरतलब है कि नूर खान पाकिस्तान के वीवीआईपी और हाई लेवल मिलिट्री एविएशन का सेंटर है। ये इस्लामाबाद के निकट है। आपको बात दें कि भारत की ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बड़े आतंक मारे गए थे।

PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.