Israel-Hamas war: गाजा में भूखमरी के हालात, संयुक्त राष्ट्र ने जारी की अब ये चेतावनी

Samachar Jagat | Friday, 22 Mar 2024 11:07:29 AM
Israel-Hamas war: Hunger situation in Gaza, United Nations has now issued this warning

इंटरनेट डेस्क। इस्राइल और हमास के बीच जारी जंग को लगभग 5 से 6 महीने का समय हो गया हैं और युद्ध के हालातों को देख के लग रहा हैं की ये थमने वाला नहीं है। ऐसे में गाजा में हालात बिगड़ते जा रहे हैं और स्थिति भूखमरी जैसी हो गई है। जिंदा बचे लोग खाने को तरस रहे है। सात अक्तूबर को शुरू हुआ युद्ध अब भी जारी है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गाजा में चल रहे संघर्ष में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस्राइली रक्षा बल दक्षिण गाजा में जमीनी अभियान की तैयारी में हैं। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस, बीच संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने कहा कि उत्तरी गाजा में अकाल पड़ने का खतरा है, क्योंकि यहां की 70 फीसदी आबादी भुखमरी का सामना कर रही है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने कहा युद्ध आगे बढ़ने से गाजा पट्टी की कुल आबादी का आधा हिस्सा भुखमरी के कगार पर पहुंच सकता है। यह भयावह रिपोर्ट तब सामने आई है जब इस्राइल पर दबाव पड़ रहा है कि वह रफाह क्रॉसिंग को खोले, ताकि फलस्तीन के सहयोगी गाजा में मदद को पहुंचा सकें। 

pc- www-aljazeera-com

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.