हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर अब Bangladesh ने कर दिया ये चौंकाने वाला दावा

Hanuman | Tuesday, 04 Feb 2025 02:16:06 PM
Now Bangladesh has made this shocking claim regarding attacks on Hindu minorities

इंटरनेट डेस्क। हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद दुनियाभर की तीखी आलोचनाओं का सामना कर रहे बांग्लादेश को लेकर अब बड़ी खबर आई है। इस मामले में अब बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने एक अलग ही राग अलापना शुरू कर दिया है। 

खबरों के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस की प्रेस विंग ने अब एक ऐसा दावा कर दिया है, जिसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी। विंग ने दावा किया कि गत साढ़े चार महीनों में किसी भी व्यक्ति की सांप्रदायिक कारणों से मौत नहीं हुई।

वहीं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के एक संयुक्त मंच द्वारा 21 अगस्त से 31 दिसंबर तक 174 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं दर्ज होने का आरोप लगाया था। इसमें से 23 हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या हुई थी।  इस आरोप के जवाब में यूनुस सरकार ने बयान दिया कि किसी भी हत्या में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इस प्रकार यूनुस सरकार ने खुद को ही मामले में क्लीन चिट दे दी है।

PC: tv9hindi 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.