Pakistan crisis: पाकिस्तान पर मंडराया डिफॉल्टर होने का खतरा, अमेरिकी थिंक टैंक ने दी चेतावनी, चुकाना होगा कर्ज

Samachar Jagat | Saturday, 08 Apr 2023 08:16:35 AM
Pakistan crisis: There is a danger of defaulter on Pakistan, American think tank warns, debt will have to be repaid

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्सान अपनी आर्थिक कंगाली के कारण परेशान है। उसके पास खर्च करने को पैसा नहीं है और तो और हालत ये बन रहे है की वहां आटा दाल के भाव भी आसामान को छू रहे है। ऐसे में पाकिस्तान पर अब एक और संकट खड़ा हो गया है और वो ये की वो डिफॉल्टर घोषित हो सकता है।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पास अब केंद्रीय बैंक में दो बिलियन अमेरिकी डॉलर से कम का मुद्रा भंडार रह गया है। इस  बीच, अमेरिका के एक प्रमुख थिंक टैंक ने चेतावनी दी है और इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान की हालत और भी ज्यादा खराब होने वाली है। बताया जा रहा है की थिंक टैंक ने कर्ज चुकाने की चेतावनी दी है।

बताया जा रहा है की थिंक टैंक ने पाकिस्तान को अप्रैल 2023 से जून 2026 तक 77.5 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज चुकाने को होगा। ऐसे में नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने यह एक और संकट आ गया हैं। ऐसे में विदेशी ऋण को पाकिस्तान नहीं चुकाता है तो वो डिफॉल्टर हा सकता है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.