Rajasthan : महिला के वेश में मांग रहा था भीख, पुलिस की हत्या चढ़ा 10 लाख का इनामी...

Trainee | Monday, 02 Jun 2025 12:19:36 AM
Rajasthan: He was begging in the guise of a woman, a reward of 10 lakhs was placed on him for the murder of the police...

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में अपराधी भी काफी फॉरवर्ड हो गए हैं और वह अपने आप को छिपाने और बचाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भरतपुर जिले से आया है जहां उद्योग नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जिस पर 10 लख रुपए की रंगदारी मांगने के साथ स्कॉर्पियो लूटने जैसे कई मामले चल रहे थे। 10 लख रुपए के इनामी बदमाश का नाम लोकेंद्र उर्फ लकी जाट बताया गया है। इस गिरफ्तारी की खास बात यह रही है कि पुलिस ने आरोपी को तब गिरफ्तार किया है जब वह वेश बदल कर छिपा हुआ था। 

महिला का वेश बनाकर मांग रहा था भीख 

पुलिस ने बताया है कि आरोपी महिला का वेश बनाकर भीख मांग रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह जगिना गैंग का सदस्य है और जनवरी में ही कृपाल जगिना हत्याकांड में जेल से बाहर आया है। भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। आरोपी पर पहला मुकदमा 2025 में दर्ज किया गया जब उसे पर एक स्कॉर्पियो लूट का आरोप लगा। इस दौरान उन्होंने 10 लख रुपए की फिरौती भी मांगी और अवैध पिस्तौल से फायर भी किया था। 


काफी समय से थी पुलिस को तलाश 

पुलिस इस मामले को लेकर काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी जिसमें अब जाकर सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार अपने स्थान बदल रहा था और इस बार भी वह जल्दी ही जगह छोड़ने वाला था। पुलिस ने बताया की जगह बदलने तक तो फिर भी ठीक था लेकिन वह वेश बदलकर भी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

PC : abpnews



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.