- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं, ये बढ़ती ही जा रही हैं। अब पाकिस्तान की विश्व चैम्पियन क्रिकेट टीम के कप्तान इमरान खान को 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
जज नासिर जावेद राणा ने अदियाला जेल में एक अस्थायी अदालत में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को भी सात साल के लिए जेल भेजने की सजा दी है। कोर्ट ने इसके साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
न्यायालय की ओर ओर से पूर्व पीएम इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया है। फैसला सुनने के लिए अदियाला जेल में मौजूद थीं। फैसले बाद पुलिस ने बुशरा बीबी को औपचारिक गिरफ्तारी के लिए घेर लिया। न्यायालय ने 3 बार सजा पर फैसला टलने के बाद इमरान पर 10 लाख रुपए और बुशरा पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।
PC: hindi.news24online
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें