Plane Crash In Russia : रूस में तातारस्तान क्षेत्र में प्लेन क्रैश होने से 16 पैराशूट गोताखोरों की मौत, हादसे में 7 लोगों को बचाया गया

Samachar Jagat | Sunday, 10 Oct 2021 02:10:43 PM
Plane Crash In Russia : 16 parachute divers killed in plane crash in Tatarstan region of Russia, 7 people rescued in accident

इंटरनेशनल डेस्क। रूस में आज रविवार को एक प्लेन क्रैश होने का मामला सामने आया है। हादस में करीब 16 पैराशूट गोताखोरों के मारे जाने की खबर है। ये विमान हादसा रूस के तातारस्तान क्षेत्र के मेनजेलिंस्क में हुआ है। बताया जाता है कि विमान में 21 पैराशूट गोताखोरों सहित 23 लोगों सवार थे। अचानक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सात लोगों को बचा लिया गया है।

 

An aircraft carrying 23 people including 21 parachute divers crashed in Menzelinsk, Tatarstan region of Russia today. 7 of 23 people have been rescued: TASS news agency

— ANI (@ANI) October 10, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, रूस की न्यूज एजेंसी तास (TASS) के हवाले से मिली रिपोर्ट के तहत दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहाचान एल-410 के रूप में हुई है। विमान में पैराशूट से कूदने वालों का एक समूह सवार था। हादसे के बाद मलबे से सात लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। 

गौरतलब है कि रूस में लगातार पिछले दो महीनों में दो बड़े विमान हादसे हुए हैं। सितंबर माह में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं जुलाई में हुए एक विमान हादसे में रूस में सभी 28 यात्रियों की मौत हो गई थी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.