Radika Madan: 23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी राधिका मदान की फिल्म 'सना’।

varsha | Friday, 14 Apr 2023 04:02:27 PM
Radhika Madan's film 'Sana' to be screened at the 23rd New York Indian Film Festival

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म 'सना’ 23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी।

राधिका मदान और निर्देशक सुधांशु सरिया की फिल्म'सना’को 23 वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा का प्रदर्शन किया जाता है।ग्लोबल भारतीय समुदाय से सिनेमा का उत्सव 11 मई से 14 मई, 2023 तक होगा।

फिल्म सना में राधिका मदन, सोहम शाह, शिखा तलसानिया और पूजा भS सहित प्रतिभाशाली कलाकार हैं। यह फिल्म पहले से ही कई प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों का हिस्सा रही है और 26वें तेलिन ब्लैक नाइट््स फिल्म फेस्टिवल और 38वें सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दोनों में प्रीमियर होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म थी।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.