SCO meeting: पाक के पीएम और चीन के राष्ट्रपति ने स्वीकारा भारत का न्योता, एससीओ बैठक में होंगे शामिल

Samachar Jagat | Saturday, 01 Jul 2023 08:31:02 AM
SCO meeting: PM of Pakistan and President of China accepted India's invitation, will attend SCO meeting

इंटरनेट डेस्क। इस साल शंघाई शिखर सहयोग संगठन की अध्यक्षता और मेजबानी भारत कर रहा है और इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत का न्योता स्वीकार कर लिया है। इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शामिल होंगे। शहबाज शरीफ ने शामिल होने की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही  पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ साथ चीन को भी शिखर सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी इस सम्मेलन में शामिल होने की हामी भर दी है। वैसे आपको बता दें की ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी और ये दो नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत में चार जुलाई को एसीसीओ की ये बैठक होने वाली है।

इसमें सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। हालांकि सभी राष्ट्राध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही जुड़ेंगे। इस तरह से भारत, पाकिस्तान और चीन के राष्ट्र प्रमुख लंबे समय बाद वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिये एक मंच पर होंगे।

pc- times news


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.