- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन को लेकर तेवर ढीले पड़ गए हैं। अब उन्होंने चीन को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार, दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन से आयातित कम लागत वाली वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का आदेश फिलहाल रोक दिया है।
खबरों की मानें तो अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने का आदेश तब तक लागू नहीं किया जाएगा जब तक वाणिज्य विभाग की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं कर ली जाती है कि वस्तुओं को प्रोसेस करने और टैरिफ एकत्र करने के लिए प्रक्रियाएं व व्यवस्थाएं मौजूद हैं।
आपको बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से गत शनिवार को चीन से आयातित कम लागत वाली वस्तुओं सहित विभिन्न वस्तुओं पर दस प्रतिशत टैरिफ लगाने का बड़ा कदम उठाया गया था। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि वह अगले सप्ताह कई देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बार कई बड़े फैसले ले चुके हैं।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें